EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

लखनऊ के गोमती नगर में मिला 06 साल पहले अल्मोड़ा से गुम हुआ बालक

12:22 PM Sep 15, 2023 IST | CNE DESK
लखनऊ के गोमती नगर में मिला 06 साल पहले अल्मोड़ा से गुम हुआ बालक
Advertisement

👉 पुलिस ने परिजनों को सौंपा घर का चिराग

सीएनई रिपोर्टर लखनऊ/अल्मोड़ा। गत दिनों लखनऊ के गोमतीनगर में एक गुमशुदा बालक मिला। जो कि विगत छह सालों से अपने परिजनों से बिछड़ चुका था। पुलिस जांच में मालूम चला कि बालक अल्मोड़ा के चौखुटिया का रहने वाला है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 02 नवंबर, 2022 को चौखुटिया निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी। जिसमें उसने बताया कि माह अगस्त 2017 में उनका पुत्र घर से बिना बताए कहीं चले गया था। जिसकी काफी ढूढ़खोज करी, लेकिन उसका कुछ पता नही चल पाया है।

Advertisement

परिजनों ने कहा कि वह बहुत आस लेकर पुलिस के पास आए हैं। जिस पर थाना चौखुटिया में गुमशुदगी दर्ज करने के उपरांत एफआईआर पंजीकृत की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु द्वारा मामले का संज्ञान लेकर थानाध्यक्ष चौखुटिया को गुमशुदा लड़के को बरामद करने के निर्देश दिये गये। सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की बरामदगी हेतु लगातार ढूढ़खोज जारी रखी गई।

Advertisement

लखनऊ के गोमती नगर में मिला

ठोस सुरागरसी-पतारसी से सर्विलांस सेल की सहायता से अथक प्रयासों के उपरांत गुमशुदा के परिजनों की उम्मीद पर पुलिस खरा उतरी। 12 सितंबर, 2023 को उनके पुत्र को गोमतीनगर लखनऊ से सकुशल बरामद कर लिया गया। जिसके बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया।

लखनऊ के गोमती नगर से गुम हुए पुत्र को 6 वर्ष पश्चात सकुशल पाकर परिजनों की आंखें खुशी से भर आई और उनके द्वारा चौखुटिया पुलिस के कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

Advertisement

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बृज मोहन भट्ट, प्रभारी चौकी मासी, थाना चौखुटिया व कांस्टेबलन इंदर कुमार, साइबर सेल अल्मोड़ा शामिल रहे।

हल्द्वानी : SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने संभाला कार्यभार

Related News