अल्मोड़ा: बच्चों ने संकट में सुरक्षा एवं बचाव के टिप्स सीखे
👉 राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग कें सेफ्टी प्रोग्राम
👉 एनडीआरएफ की टीम ने छात्र—छात्रओं को कराई प्रेक्टिस
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में डीएम एक्ट—2005 तथा एनडीएमपी एक्ट—2021 के तहत एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन द्वारा स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें संकट के वक्त सुरक्षा एवं बचाव के टिप्स छात्र—छात्राओं को प्रदान किए गए। बच्चों ने कार्यक्रम में बेहद उत्सुकता से हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में इंसपेक्टर अमीर चंद्र ने सीपीआर, फॉरेन बॉडी एयरवेज ऑब्स्ट्रक्शन, फायर एक्सटिंग्विशर व फ्लोटिंग डिवाइसेज का डेमो दिया गया। इसके साथ ही हैंडमेड स्ट्रेचर बनाने रोप रेस्क्यू व रोप क्लाइंबिंग का अभ्यास कराया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने एनडीआरएफ टीम द्वारा दी गई सीख को जीवन के लिए आवश्यक बताया और कहा कि जीवन में कौशल हर व्यक्ति के लिए जरूरी हैं। उन्होंने एनडीआरएफ टीम द्वारा विद्यालय को फर्स्ट एड किट व फ्लेक्सी प्रदान करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में हवलदार जीडी नवीन नेगी, पंकज उपाध्याय, किशन सिंह, राकेश सिंह, रवि राज परीक्षित व सतनाम ने योगदान दिया। इस अवसर पर टीडी भट्ट, डॉ. निर्मल कुमार पंत, डॉ. प्रदीप सलाल, धन सिंह धौनी, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा, हिमांती टम्टा, विक्रम, भावना भाकुनी व अंजली आर्या आदि उपस्थित थे।