नृसिंहबाड़ी टैंक से पाइप लाइन बिछाने के विरोध में उतरे सैकड़ों नागरिक
Highlights :
- वर्मा परिषद में संयुक्त बैठक, एकजुट हुए लोग
- नृसिंहबाड़ी समिति का गठन
- गोपाल सिंह जीना अध्यक्ष, आशीष वर्मा सचिव
- डीएम को ज्ञापन सौंपने का निर्णय
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। नृसिंहबाड़ी मोहल्ले में स्थित पेयजल टैंक से अब कहीं अन्यत्र के लिए लाइन नहीं बिछाने दी जायेगी। नागरिकों की बैठक में तय हुआ कि संबंधित विभाग और प्रशासन के ऐसे किसी भी प्रयास का सैकड़ों नागरिक एकजुट होकर विरोध करेंगे। साथ ही इस संदर्भ में 02 जुलाई को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय भी लिया गया। इस मौके पर मोहल्ले के हितों को लेकर संघर्ष करने के लिए नृसिंहबाड़ी समिति का भी गठन किया गया। जिसमें गोपाल सिंह जीना अध्यक्ष व आशीष वर्मा सचिव चुने गये।
वर्मा परिषद हॉल में आयोजित बैठक में अग्रिम रणनीति पर विचार—विमर्श हुआ। वक्ताओं ने कहा कि अब राजपुरा, नियाजगंज, खगमरा, नृसिंहबाड़ी, आफिसर्स कालोनी आदि के लोग अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करेंगे। किसी भी दशा में नृसिंहबाड़ी टैंक से पानी का कनेक्शन नहीं जाने दिया जायेगा।
गुपचुप तरीके से लाइन बिछाने का प्रयास न करे संस्थान
वक्ताओं ने कहा कि आज पानी की किल्लत से तमाम लोग जूझ रहे हैं। ऐसे में मोहल्ले के टैंक से किसी भी अन्य स्थान पर पानी दिए जाने पर जल संस्थान व जल निगम का विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले भी इस तरह के प्रयास गुपचुप तरीके से होते आये हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जायेगा।
सारा लोड एक ही टैंक में डालना अनुचित
वक्ताओं ने कहा कि यह टैंक अब दिनों दिन पुराना होता जा रहा है। ऐसे में टैंक पर अधिक लोड डालना ठीक नहीं है। टैंक के चारों ओर घनी आबादी वाला क्षेत्र है। अगर इसी तरह पानी का लोड इसमें डाला जाता रहा तो भविष्य में कोई दुर्घटना भी हो सकती है।
जगह—जगह पाइप लाइनों के जाल, चलना भी दूभर
उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में पानी दिया भी जाना है तो उसके लिए संबंधित क्षेत्र में नए टैंक का निर्माण करवाया जाये। किसी पूर्व स्थापित टैंक से बार—बार पाइप लाइनों का जाल नहीं बिछाया जाना चाहिए। वर्तमान में टैंक से इतनी लाइनें जा रही हैं, जिससे कि आम आदमी का रास्ते पर चलना दूभर हो गया है। लगभग हर मोहल्ले में यही हाल है।
इस मौके पर मनोज वर्मा के मकान से गोविंद की दुकान तक पाइप लाइनों को अंडरग्राउंड करवाने के लिए गोपाल जीना का आभार व्यक्त किया गया। नृसिंहबाड़ी के अन्य संपर्क मार्गों में भी इसी प्रकर की व्यवस्था किए जाने की मांग की गई।
बैठक में आशीष वर्मा, देवेंद्र बिष्ट, मोहित वर्मा, गोपाल जीना, ललित मोहन, सलमान अंसारी, मुकुल कुमार, कर्नल जयंत थापा, तारा जीना, गंगा पांडे, मंजू चिलवाल, जगमोहन बिष्ट, राकेश बिष्ट, रमेश लाल, डीएस बिष्ट, रोहन सिंह, शहाबुद्दीन, एबी पंत, मनोहर नेगी, अरुण नगरकोटी, मनोज वर्मा, हरीश बिष्ट सहित लगभग 100 से अधिक लोग उपस्थित थे। बैठक में तय हुआ कि 02 जुलाई को समस्त मोहल्लेवासी टैंक से दी जा रही पाइप लाइन के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।
नृसिंहबाड़ी समिति में यह लोग हुए शामिल —
इस मौके पर मोहल्ले के हितों को लेकर संघर्ष करने के लिए नृसिंहबाड़ी समिति का भी गठन किया गया। जिसमें गोपाल सिंह जीना अध्यक्ष व आशीष वर्मा सचिव चुने गये। इसके अलावा मुकुल कुमार व शहाबुद्दीन उपाध्यक्ष, रोहित वर्मा उप सचिव तथा अरुण नगरकोटी कोषाध्यक्ष चुने गये। संरक्षक मंडल में देव सिंह बिष्ट, जयंत थापा, मनोहर सिंह नेगी, गंगा पांडे, हरीश चंद्र सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट व एवी पंत को शामिल किया गया।