For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बागेश्वर: नगर के व्यापारियों का प्रदर्शन, रोजगार वापस मांगा

09:09 PM Dec 13, 2023 IST | CNE DESK
बागेश्वर  नगर के व्यापारियों का प्रदर्शन  रोजगार वापस मांगा
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: रोजगार वापस दिलाने के लिए नगर क्षेत्र के व्यापारियों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वकताओं ने कहा कि आज उनकी दुकानों को बंद हुए दस दिन हो गए हैं। उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है। बच्चों की फीस, मकान का किराया देना भारी पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से उन्हें दुकाने खोलने की अनुमति देने की मांग की है।

मीट मार्केट से बाहर मीट व मुर्गा बेचने वाले दुकानदार बुधवार को तहसील मार्ग पर एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि दो दिसंबर से उनकी दुकानों को नगर पालिका ने जबरन बंद किया है, जबकि वह दस साल से मीट की दुकान चला रहे हैं। उन्हें न तो मीट मार्केट में दुकानें आवंटित की जा रही है और नही बेचने का लाइसेंस। इस कारण उनका कारोबार पूरी तरह प्रभावित हो गया है। अब उनके सामने बच्चों को पालने, उनकी फीस देने तथा मकान का किराया आदि देने का संकट गहरा गया है। अपनी समस्या को लेकर वह कई बार नगर पालिका में चले गए हैं, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से समस्या के समाधान की मांग की है। इस मौके पर राजू वर्मा, कमल किशोर, प्रदीप चंदोला, सुनील कुमार, जगदीश प्रशाद, विमल कुमार, बिक्की साह आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement



×