अल्मोड़ा: 'रीप' की गतिविधियों व बारीकियों से रुबरु हुए सीएलएफ
✍️ दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में परियोजना के तौर—तरीके
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां एक होटल सभागार में आज से ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरु हो गई है। जिसका लक्ष्य नवनियुक्त सीएलएफ (क्लस्टर लेवल फेडरेशन) स्टॉफ को परियोजना से संबंधित जानकारियों से रुबरु कराना है। पहले रोज उपयोगी दस्तावेजों तथा आंकड़ों के सफल संचालन को समझाया गया।
सर्वप्रथम सहायक प्रबन्धक लेखा द्वारा आजीविका संघों में उपयोगी समस्त दस्तावेजों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। यह भी बताया गया कि सम्बन्धित आजीविका संघों में लेखा सम्बन्धी आंकड़ों के सफल संचालन के लिए भविष्य में टैली के सम्बन्ध में कार्य करना महत्वपूर्ण होगा। सहायक प्रबन्धक मूल्यांकन एवं अनुश्रवण ने पीपीटी के माध्यम से परियोजना एवं परियोजनान्तर्गत संचालित समस्त प्रकार की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जबकि युवा प्रोफेशनल, केएम एण्ड आईटी ने परियोजना की रूप रेखा के बारे में जानकारी प्रदान की।
सहायक प्रबन्धक संस्थांए एवं समावेशन द्वारा सहकारिता एवं कलस्टर में नियुक्त सीएसएफ/कार्यकारिणी के कार्यों से सम्बन्धित जिम्मेदारियों, सहकारिता निदेशक मंडल, सहकारिता दस्तावेजों, ऑडिट व वार्षिक आमसभा के बारे में बताया। सहायक प्रबन्धक सेल्स ने परियोजना के माध्यम से संचालित उद्यम स्थापना से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। इस कार्यशाला में जिला परियोजना प्रबंधक राजेश मठपाल, सीएलएफ स्टॉफ के साथ ही ब्लॉक एवं जनपद स्तरीय रीप स्टॉफ के लोग शामिल रहे। जिसमें समस्त सहायक प्रबन्धक, विक्रम सिंह तोमर, संदीप सिंह, इन्द्रा अधिकारी, दीपक चन्द रमोला एवं यंग प्रोफेशनल उत्कर्ष गुप्ता आदि शामिल हैं।