EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

समाजसेवियों की मेहनत लाई रंग, आज से विधिवत सेवाएं देगा बहुप्रतीक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़

10:54 AM Feb 25, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

लालकुआं समाचार | लालकुआं के हल्दूचौड़ में उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ के कपाट आखिरकार जनता के उपचार हेतु खुलने जा रहे हैं।

बताते चले कि वर्ष 2014 में तत्कालीन श्रम मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के प्रयासों से स्वीकृत उक्त स्वास्थ्य केंद्र पिछले डेढ़ साल से बनकर तैयार खड़ा था किंतु डॉक्टर व स्टाफ के अभाव में सफेद हाथी बना हुआ था जिसे लेकर समाजसेवी गोविंद बल्लभ भट्ट ने मामले को लेकर जिम्मेदारों से पत्रचार के साथ धरना प्रदर्शन तक किया किंतु कोई कार्यवाही न होने पर उन्होंने और समाजसेवी हेमंत गोनिया ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में एडवोकेट मनीष लोहनी के माध्यम से जनहित याचिका दायर की।

Advertisement

वहीं हाईकोर्ट के आदेश पर आज उक्त सीएचसी जनता के लिए खुलने जा रहा है। जिसे लेकर स्थानीय निवासी लोकेश भट्ट, जयवीर सिंह बिष्ट, दीपक बिष्ट, इंजीनियर दिनेश सिंह, मोहन शर्मा, हरीश जोशी, अमित रस्तोगी, मयंक शर्मा, रूपा अधिकारी, कविता बिष्ट, गीता पांडे, मंजू जोशी, सुमन पाठक, गीता पाठक, संदीप बिनवाल, विशंभर कांडपाल, जय गुप्ता, अनिल गुप्ता, विजय गुप्ता, मनोज अग्रवाल, मनीष पाल, दीपक शर्मा, प्रकाश जोशी, दिनेश पांडे समेत तमाम क्षेत्रवासियों ने समाजसेवी हेमंत गोनिया ओर गोविंद बल्लभ भट्ट के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए उनका आभार जताया है।

Advertisement

Related News