बागेश्वर: आकाशीय बिजली से प्रभावित भेड़—बकरी पालकों को बांटा मुआवजा
✍️ जगथाना में भी 15 बकरियां मरने की सूचना
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: गत दिवस आकाशीय बिजली गिरने से मरने वाली भेड़—बकरियों की संख्या बढ़ गई है। 15 बकरियां जगथाना में मरी बताई गई हैं, जबकि 121 भेड़—बकरियां गोगिना में मरी थीं। राजस्व पुलिस ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी है। वहीं, गोगिना के बकरी पालकों को चार हजार रुपये के हिसाब से तहसील प्रशासन ने मुआवजा वितरित कर दिया है।
कपकोट भूस्खलन तथा भूकंप की दृष्टि से जोन पांच में आता है। अतिवृष्टि तथा आकाशीय बिजली गिरने से बकरी पालकों को लगातार नुकसान हो रहा है। जगनाथा निवासी गोविंद सिंह की 15 बकरियां आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मर गईं हैं। पटवारी ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर लिया है। उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य ने बताया कि गोगिना में 121 बकरी पालकों को चार हजार रुपये के हिसाब से मुआवजा बंट गया है। जगथाना में भी 15 बकरियां मर गईं हैं। जिसकी रिपोर्ट मंगाई गई है। वहां भी शुक्रवार को मुआवजा वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य नुकसान का भी राजस्व पुलिस मौका मुआयना कर रही है।