बागेश्वर: अल्ट्रासाउंड के लिए धनराशि लेने की शिकायत
✍️ एसडीएम मोनिका ने किया अल्ट्रासाउंड कक्षों का निरीक्षण
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: उप जिलाधिकारी मोनिका ने जिला अस्पताल स्थित अल्ट्रासाउंड कक्ष का निरीक्षण किया। रिकार्ड आदि की जांच की। प्रसूताओं ने अल्ट्रासाउंड के लिए धनराशि लिए जाने की शिकायत की। इसके अलावा बाहर के अल्ट्रासाउंड सेंटर का भी औचिक निरीक्षण किया।
गुरुवार को उपजिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउंड कक्षों के निरीक्षण पर निकली। यह रुटीन निरीक्षण साल में 04 बार होते हैं। जिला अस्पताल स्थित अल्ट्रासाउंड कक्ष के रिकार्ड जांचे। अस्पताल के आसपास अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रसूताओं ने अल्ट्रासाउंड के लिए धनराशि लिए जाने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि यह समस्या एमसीटी नंबर नहीं होने से आ रही है। सीएमएस डा. विनोद कुमार टम्टा ने बताया कि जिन प्रसूताओं के मदर-चाईल्ड ट्रेकिंग नंबर कार्ड नहीं बने हैं। उनका रिकार्ड उपलब्ध नहीं हो सका है। ऐसे मामलों में दिक्कत आ रही है। इस सप्ताह महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है। समस्या को बैठक में रखा जाएगा। जिसमें समाधान भी होगा। उन्होंने प्रसूताओं से कहा कि वह एएनएम से एमसीटी नंबर लें। जिससे उनकी जांच नि:शुल्क हो सकेगी।