For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: कांग्रेस ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल

05:51 PM Jul 20, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  कांग्रेस ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल
Advertisement
















✍️ अव्यवस्थाओं व कार्यों की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कांग्रेस ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं। रोगियों की परेशानी तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान नहीं देने पर आक्रोश व्यक्त किया है। जिला अस्पताल में हुए कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

Advertisement

शनिवार को कांग्रेस के जिला महामंत्री कवि जोशी के नेतृत्व में कुमाऊं कमिशनर को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। कहा कि जिला अस्पताल अव्यवस्थाओं का शिकार है। अत्याधुनिक अस्पताल बनाने के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है। पुराने दरवाजों पर सनमाइका चिपकाकर उन्हें नया बनाने की कोशिश की जा रही है। टाइल भी पुराने बिछाए जा रहे हैं। शौचालयों में स्वच्छता के नाम पर खेल हो रहा है। गंदगी तथा बदबू से लोग परेशान हैं। जन औषधी केंद्र एक वर्ष से बंद है। जब खुलता है तब दवाईयों नहीं रहती हैं। रोगियों को महंगी दवाईयां खरीदनी पड़ती हैं।

Advertisement

इसके अलावा बच्चा वार्ड टपक रहा है। उसमें करंट फैलने से उसे बंद किया गया है। अल्ट्रासाउंड, रक्त जांच तथा दवाईयों के लिए मरीज बाहर मेडिकल की दुकानों में भटकते हैं। अस्पताल की सुदंरीकरण के नाम पर लीपापोती हो रही है। उन्होंने उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान गोकुल परिहार, गणेश कुमार, संस्कार भारती, सुनील पांडे, चंदन कोरंगा, संजय जोशी, जयदीप कुमार, कुंदन गोस्वामी, दिव्यांशु कुमार आदि उपस्थित थे।

Advertisement

×