EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: अचानक विद्युत बिलों की धनरशि में उछाल आने से उपभोक्ताओं को आश्चर्य

12:43 PM Jun 12, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ उत्तराखंड लोक वाहिनी ने जताई कड़ी आपत्ति, वजह स्पष्ट करने की मांग उठाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने विद्युत बिलों में कई गुना बढ़ोत्तरी होने पर आश्चर्य प्रकट किया है। वाहिनी ने कहा कि मनमाने बिल भेजने से पहले विभाग को अपने उपभोक्ताओं को स्पष्ट करना चाहिए कि वह क्या—क्या चार्ज वसूल रहा है।

Advertisement

वाहिनी की शिकायत है कि जिन उपभोक्ताओं का दो माह का बिल करीब 400 रुपये आता था, तो नये विलिंग सिस्टम में उनका प्रतिमाह 800 रुपये विद्युत बिल आ रहा है। जो आश्चर्यजनक है। जिससे आर्थिक भार बढ़ने से उपभोक्ता परेशान हैं। वाहिनी मे कहा है कि यदि सरकार ने कोई नई नीति बनाई है, जिससे बिलों की धनराशि में भारी वृद्धि हो रही हो, तो विभाग को स्पष्ट करना चाहिए। वाहिनी के प्रवक्ता दयाकृष्ण काण्ड़पाल, वरिष्ट नेता एड. जगत रौतेला, महासचिव पूरन चन्द्र तिवारी ने एक संयुक्त रुप से कहा कि जनपक्षीय सरकार का कर्तव्य है कि लोकहित को वह सर्वोपरि रखे, किंतु यहां उलट हो रहा है। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने सोलर पैनल लगाए हैं, परन्तु उनके कन्वर्टर खराब चल रहे हैं। नगर मे खराब कन्वर्टरों को ठीक करने का कोई साधन मौजूद नहीं है। ऐसे में उपभोक्ता परेशान हैं।

Advertisement

Related News