अल्मोड़ा: कल थ्री लेयर सुरक्षा के बीच होगी वोटों की गिनती
✍️ एसएसपी देवेंद्र पींचा ने ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
✍️ संदिग्ध व अराजक तत्वों, अफवाह फैलाने वालों पर होगी पैनी निगाह
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव की मतगणना में पूरी सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया और तमाम जरुरी निर्देश दिए। इस दौरान स्ट्रांग रुम में थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जायेगी। उन्होंने संदिग्ध एवं अराजक तत्वों पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों और अफवाह फैलाने वालों पर पैनी निगाह रखने के लिए मॉनिटरिंग सेल को सतर्क किया।
यहां मतगणना के दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंटो पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है। इस ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को ब्रीफिंग करते हुए एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस बल को अलर्ट रहकर ड्यूटी करते हुए मतगणना कार्य को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी जवान उच्चकोटि के अनुशासन के साथ अपने कतर्व्य का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि बिना एंट्री पास के किसी को भी मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्र में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की भली-भांति चेकिंग व फ्रिस्किंग करने, ड्यूटी के दौरान निर्धारित वर्दी रहने, अच्छे आचरण के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा मतगणना केन्द्र के अंदर किसी को अपने साथ मोबाइल, कैमरा अथवा अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक विमल आचार्य, सीओ विमल प्रसाद, सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, निरीक्षक नारायण सिंह, निरीक्षक अभिसूचना कमल कुमार पाठक, प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देऊपा, प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार धनकड़, निरीक्षक टीआर बगरेठा, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, अग्निशमन अधिकारी महेश चन्द्र, निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता, कंपनी कमांडर पीएसी सहित जनपद के समस्त थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी एवं पुलिस व पीएसी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।