कपकोट: कंट्रीवाइड पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया, जागृति फैलाई
सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों को धरती पर हो रहे अत्याचार को रोकने का उपाय, धरती हमारी माता है, पेड़ बचाओ, मृदा प्रदूषण, वायु प्रदूषण को रोकने संबधित विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों पर जागरूक किया गया।
प्रधानाचार्य रश्मि मटेला ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने पृथ्वी के महत्व, सुरक्षा, स्वच्छता एवं संसाधनों के बारे में बताया। विद्यालय को स्वच्छ रखने की प्रतिज्ञा दिलाई। कहा कि मानव स्वास्थ्य के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना है। उन्होंने प्लास्टिक उन्मूलन के लिए व्यापक जागरूकता की वकालत की। उन्होंने प्लास्टिक के स्वास्थ्य जोखिम, सभी एकल उपयोग वाले प्लास्टिक को तेजी से समाप्त करना, प्लास्टिक प्रदूषण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।