EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

01:07 PM Nov 15, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हरिद्वार | कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर हरिद्वार हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ रही है। देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु हर की पैड़ी पर स्नान करने पहुचने लगे। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में स्नान कर दान पुण्य करने का विशेष महत्व बताया गया है। शाम तक कई लाख श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार पहुंचेंगे।

Advertisement

भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जीरो जॉन घोषित किया गया

उधर हरिद्वार पुलिस ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन के साथ पार्किंग की बड़े स्तर पर व्यवस्था की गई है। ताकि शहर में जाम की स्थिति ना बने। पूरे मेला क्षेत्र को 9 जोन और 33 सेक्टर में बांटा गया है। वहीं ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है। भीड़ वाले इलाकों में जीरो जोन घोषित किया गया है जिसमें चंडी चौक, वाल्मीकि चौक और शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा। शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक, भीमगोडा बैरियर से हरकी पौड़ी तक भी जीरो जोन रहेगा।

Advertisement

रात 12 बजे से किया गया ट्रैफिक डायवर्ट

हरिद्वार एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद हरिद्वार के चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। किसी को भी ट्रैफिक नियम तोड़ने की इजाजत नहीं है। भीड़ को देखते हुए गुरुवार रात 12 बजे से ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है। इसके बाद यात्रियों को पार्किंग के लिए निर्धारित स्थानों पर भेजा जा रहा है। वहीं हर की पैड़ी क्षेत्र में भी यात्रियों की सुविधा के लिए वॉलिंटियर्स और पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

Advertisement

Related News