EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

नृत्य सम्राट पंडित उदय शंकर का रहा सांस्कृतिक नगरी से विशेष लगाव

04:22 PM Dec 08, 2023 IST | CNE DESK
नृत्य सम्राट पंडित उदय शंकर जयंती पर किए गए याद
Advertisement

📌 जयंती पर किए गए याद, फलसीमा प्रेक्षागृह में कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। उदय ​शंकर नृत्य व संगीत अकादमी फलसीमा अल्मोड़ा के मुख्य प्रेक्षागृह में नृत्य सम्राट पंडित उदयशंकर ​के जन्मदिवस पर जयंती समारोह का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। साथ ही भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Advertisement

अकादमी से जुड़ी ममता जीना ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि पंडित उदय शंकर व सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा का विशेष जुड़ाव रहा है।

Advertisement

उन्होंने सन 1938 से 1943 तक पालालदेवी अल्मोड़ा में चल रहे उदय शंकर उदय शंकर इंडिया कल्चर सेंटर अल्मोड़ा की जानकारी प्रदान की। अकादमी से जुड़े पूर्व सभासद एवं रंगकर्मी युसुफ तिवारी 'डब्बू' ने बताया कि अकादमी में पिछले 07 वर्षों से 08 दिसंबर को शासन, प्रशासन एवं स्थानीय सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा नृत्य सम्राट पं. उदयशंकर की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।

नगर की सांस्कृतिक संस्था दिशा, विहान, जामिर थियेटर, डी—शैडो आदि के रंगकर्मी मनमोहन चौधरी के नेतृत्व में पिछले कई वर्षों से इस अवसर पर नाटक, गीत व नृत्य की प्रस्तुतियां कर रहे हैं।

Advertisement

छायाकारों की संस्था उदय शंकर फोटोग्राफी अल्मोड़ा, स्लाइड शो एवं फोटो प्रदर्शनी का आयोजन करते आई है। इस अवसर पर अकादमी के हरेंद्र सिंह नेगी, रवि अधिकारी, सूरज सिराड़ी, हेम सिंह नेगी 'हेमू', सुंदरलाल, ममता जीना, युसूफ तिवारी सहित फलसीमा ग्राम के निवासी एवं स्थानीय रंगकर्मी उपस्थित थे। अंत में रंगगर्मी युसूफ तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रानीखेत : शराब पीकर वाहन चलाने से संबंधित वारंटी को किया गिरफ्तार

Advertisement

Related News