EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

डेंजर जोन क्वारब : सोमवार को टूटा पहाड़, अधिकारियों के फूले हाथ—पांव

01:49 PM Dec 09, 2024 IST | Deepak Manral
डेंजर जोन क्वारब : सोमवार को टूटा पहाड़, अधिकारियों के फूले हाथ—पांव
Advertisement

✒️ कई घंटे जाम के बाद छोटे वाहनों के लिए खुला मार्ग फिर से हुआ बंद

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत डेंजर जोन क्वारब में आज सोमवार सुबह अचानक पहाड़ दरक जाने के बाद से सड़क बंद हो गई है। जिसके बाद से जाम में फंसे सैकड़ों वाहनों को वापस भेजा गया। काफी मशक्कत के बाद दोपहर करीब 1.30 बजे मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया। इसके बावजूद महज 15 मिनट बाद मलबा आने से दोबारा मार्ग बंद हो गया।

Advertisement

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार सुबह करीब सवा दस बजे क्वारब पुल के पास डेंजर जोन में पहाड़ भरभरा कर सड़क पर गिर गया। जिससे हर तरफ अफरा—तफरी मच गई। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मौके पर मौजूद जेसीबी के द्वारा सड़क खोलने के प्रयास लगातार किए गए, लेकिन पहाड़ से बार—बार मलबा गिरने से काफी ज्यादा दिक्कतें पेश आई।

महज 15 मिनट के लिए खुला मार्ग, फिर बंद

काफी मशक्कत के बाद सड़क छोटे वाहनों के लिए आंशिक रूप से खोल दी गई, लेकिन तब तक कई वाहन वापस भी लौट गए थे। मौके पर मौजूद सीएनई संवाददाता के अनुसार सड़क फिलहाल मार्ग पूरी तरह खुलने की उम्मीद कम ही व्यक्त की जा रही है। वहीं, एनएच के तमाम आला अधिकारियों के अलावा पुलिस के जवान भी मौके पर हैं।

Advertisement

पुलिस वालंटियर अंकित सुयाल मौके पर हैं और व्यवस्था देख रहे हैं। मौके पर मौजूद एनएच के सहायक अभियंता जेई जगदीश पपने व गिरीश पांडे ने बताया कि सड़क को खोले जाने का भरकस प्रयास किया जा रहा है। आंशिक रूप से सड़क छोटे वाहनों के लिए खोल दी गई थी, लेकिन मलबा आने से फिर बंद हो गई। पूरे प्रयास हैं मार्ग छोटे वाहनों के लिए दोबारा खोल दिया जाये, लेकिन बड़े वाहनों के लिए खुलना तो बहुत कठिन है।

Advertisement

Related News