रेलवे अपडेट : काठगोदाम से देहरादून के बीच अब हफ्ते में पांच दिन चलेगी ये ट्रेन
बरेली/हल्द्वानी। रेलवे प्रशासन ने काठगोदाम से देहरादून के बीच सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। जी हां ट्रेन संख्या 14119/14120 देहरादून-काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस अब हफ्ते में तीन नहीं पांच दिन चलेगी। रेलवे ने ये फैसला यात्रियों की सुविधा के लिए लिया है। आने वाली 8 जून से ये व्यवस्था लागू हो जाएगी।
काठगोदाम से देहरादून के बीच अब हफ्ते में पांच दिन चलेगी DDN KGM EXP | KGM DDN EXP
ट्रेन संख्या 14120 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस (DDN KGM EXP) 08 जून 2022 से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को सप्ताह में पांच दिन चलाई जायेगी तथा 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस (KGM DDN EXP) 09 जून 2022 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में पांच दिन चलाई जायेगी।
DDN KGM EXP 14120 | KGM DDN EXP 14119
इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसआरडी का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 15 एलएचबी कोच लगाए जायंगे।
लालकुआं ब्रेकिंग : बिंदुखत्ता में दो बहनों के 13 वर्षीय भाई ने लगाई फांसी, मौत