EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Nainital : ताल में डूबे युवक का शव बरामद, परिजनों में कोहराम

08:11 PM Jun 26, 2024 IST | CNE DESK
ताल में डूबे युवक का शव बरामद
Advertisement

दोस्तों के साथ घूमने गया एक युवक घर नहीं लौटा, जबकि उसके सभी साथी वापस आ गये। पूछने पर लापता युवक के साथियों ने परिजनों को भ्रामक जानकारी दी। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करी तो उसके तलाब में डूब जाने की घटना का पता चला। आज रेस्क्यू दल ने उसके शव को तलाब से निकाल लिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल। ज्योलिकोट में ढकिया ताल में डूबे युवक का शव आज बरामद हो गया है। 23 साल का मोहित गत दिवस ज्योलिकोट घूमने गया था, जहां ढकिया ताल में नहाते वक्त वह डूब गया था।

Advertisement

आज ज्योलीकोट पुलिस व एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला। मृतक की पहचान रुद्रपुर निवासी मोहित आर्य के रुप में हुई है।

दोस्तों संग ज्योलीकोट घूमने आया था युवक

जानकारी के अनुसार मोहित कल अपने दोस्तों के साथ ज्योलिकोट घूमने के लिए आया हुआ था। इस दौरान वे नहाने के लिए ज्योलीकोट के ढकिया ताल में चले गए जहां पानी की में डूबने देख उसके साथ आए दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नही हो सके।

Advertisement

मोहित के डूबने के बाद उसके साथ आए 4 युवक किसी को बिना बताए अपने अपने घर लौट गए। जब मोहित घर नही पहुंचा तो परिजनों ने उनसे पूछताछ की तो मृतक के साथ युवकों ने घटना की भ्रामक जानकारी मोहित के परिजनों को दी।

जिसके बाद आज पुलिस द्वारा कढ़ाई से पूछताछ के जाने के बाद घटना की जानकारी जानकारी दी जिसके बाद एसडीआरएफ ने घटना स्थल शव का रेस्क्यू कर झील से निकाला। इधर घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। उनका रो—रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

Advertisement

Tags :
Dhakiya TalJeolkotnainitalज्योलकोटढकिया तालनैनीताल

Related News