EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

संकायाध्यक्ष प्रो. भीमा मनराल ने किया "एक पौधा मां के नाम" कार्यक्रम का शुभारंभ

09:18 AM Jul 25, 2024 IST | CNE DESK
एक पौधा मां के नाम
Advertisement

📌 बेतालेश्वर में रोपे गए पौधे, चलाया स्वच्छता अभियान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. भीमा मनराल ने कहा कि एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्ण समर्पित भाव से पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए कार्य करना है। साथ ही स्वच्छता अभियान को भी गति देनी होगी। प्रो. मनराल बीएड एवं एमएड द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित कर रही थीं।

एक पौधा मां के नाम

उल्लेखनीय है कि शिक्षा संकाय, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा के बीएड एवं एमएड द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों के सामुदायिक कार्यक्रम के तृतीय दिवस का आयोजन अल्मोड़ा शहर के बेतालेश्वर महादेव मंदिर में किया गया। ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व इस कार्यक्रम का शुभारंभ संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. भीमा मनराल द्वारा किया गया था। उनके द्वारा संकाय परिसर में छात्र—छात्राओं को संबोधित करते हुए सामुदायिक कार्यक्रम के महत्व एवं उसके अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया।

Advertisement

एक पौधा मां के नाम

50 पौंधों का किया गया रोपण

प्रो. मनराल द्वारा प्रशिक्षणार्थियो को मंदिर परिसर में मर्यादा, शांति व्यवस्था तथा समूह समन्वय के साथ कार्य करने के दिशा-निर्देश दिये गए। प्रशिक्षणार्थियो द्वारा सर्वप्रथम मंदिर परिसर, आस-पास के वन क्षेत्र एवम नदियों में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा मंदिर परिसर के आसपास "एक पौधा मां के नाम" अभियान के तहत पचास पौधों का रोपण किया गया।

Advertisement

प्रशिक्षणार्थियो द्वारा मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन कर वातावरण को गुंजित व भक्तिमय किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार साह, अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा तथा समाज सेवी मनोज कुमार वर्मा द्वारा भी प्रशिक्षणार्थियो के साथ मिलकर वृक्षारोपण में सहयोग किया गया। शिक्षा संकाय के इस सामुहिक प्रयास की सराहना के साथ ही बीएड व एमएड प्रशिक्षणार्थियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर शिक्षा संकाय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रिजवाना सिद्दीकी, डॉ संगीता पवार, डॉ नीलम, डॉ संदीप पाण्डे, मनोज कार्की, डॉ देवेंद्र चम्याल, डॉ ममता कांडपाल, सरोज जोशी, श्रीमती ललिता रावल, आनंद कुमार एवं राजपाल आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News