अल्मोड़ा: घी संक्रांति के दिन वार्षिक सम्मेलन के आयोजन का निर्णय
✍️ सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति उठाएगी नगर की विभिन्न समस्याएं
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति अल्मोड़ा की मासिक बैठक यहां नगरपालिका सभागार में हुई। जिसमें संगठनात्मक बिंदुओं पर चर्चा के साथ ही नगर की समस्याएं उठाई गईं। जिसमें तय हुआ कि समिति का 12वां वार्षिक सम्मेलन घी संक्रांति के दिन यानी 17 अगस्त, 2024 को दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। यह सम्मेलन होटल मिलन के सभागार में होगा। जिसके माध्यम से कई क्षेत्रीय समस्याओं की तरफ जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों का ध्यान खींचा जाएगा।
बैठक में चर्चा के दौरान संगठन की ओर से रसोई गैस की होम डिलीवरी करने, बिजली के बिलों में हो रही अनियमितताओं को दूर करने, पानी के बिल मीटर के आधार पर वसूल करने तथा पानी के बिलों में प्रतिवर्ष 9 से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि को अनुचित करार दिया गया। इसके अलावा बरसात में महामारी से बचाव के लिए फागिंग करने, पेयजल का क्लोरीनेशन करने, सड़े गले खाद्य पदार्थों व सब्जियों की बिक्री पर रोक लगाने तथा नगर की मुख्य पटाल बाजार में दुपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग उठाई गई। इस मौके पर संकल्प लिया गया कि संगठनात्मक मामलों के साथ ही समाज हित के मुद्दों को समिति उठाते रहेगी। बैठक की अध्यक्षता डा. पीसी जोशी व संचालन सचिव आरपी जोशी ने किया। बैठक में डा. पीएस नेगी, एमडी कांडपाल, शेष राम, गंगा सिंह फर्तियाल, नारायण दत्त पांडे, एमएस कार्की, एमसी आर्या, एनसी जोशी, एमएस मटेला, डा. पीसी पंत, पान सिंह मेहरा, एमबी साह, किशोरी लाल, आरसी पंत, चंद्रशेखर सिराड़ी, विशन सिंह बिष्ट, गणेश सिंह बिष्ट, मोहन सिंह रावत, दीवान सिंह व मोहन चंद्र पांडे आदि शामिल रहे।