For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तराखंड : कॉलेज में छात्राओं के बीच WWE, जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा

03:59 PM Sep 14, 2024 IST | CNE DESK
उत्तराखंड   कॉलेज में छात्राओं के बीच wwe  जमीन पर गिरा गिराकर पीटा
Advertisement

कॉलेज में छात्राओं के बीच WWE

Girls Fight in Rishikesh | पं. ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर माहौल गरमा गया है। यहां शुक्रवार को छात्राओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों की छात्राओं ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे चलाए। इस चुनावी जंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें छात्राएं एक दूसरे पर लात-घूंसे चलाते दिख रही हैं।

परिसर के गार्ड व छात्रों ने बामुश्किल दोनों गुटों की छात्राओं को छुड़ाया। जब तक परिसर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, दोनों गुटों की छात्राएं भाग चुकी थी। वहीं, अब प्रशासन छात्राओं की पहचान में जुट गया है। घटना शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की बताई जा रही है। परिसर के मुख्य गेट के समीप छात्राओं के दो गुट किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। पहले दोनों गुटों के बीच बहस हुई और बाद में मारपीट में बदल गई। इस घटना का वीडियो अब लोगों की सुर्खियां बटोर रहा है। ऋषिकेश परिसर में छात्राओं की फाइट का इस तरह का मामला पहली बार देखने को मिला है। हालांकि छात्रों के गुट तो कई बार आपस में भिड़ चुके हैं। Video Link Click

Advertisement

जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटा

वीडियो में दोनों गुटों की छात्राएं एक-दूसरे पर लात-घूसे चलाती नजर आ रही हैं। कई छात्राएं अन्य छात्राओं को जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटती दिख रही हैं। छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि जब यह घटना हुई वह परिसर में थे। उन्हें दोनों गुटों को अलग करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसकी सूचना परिसर निदेशक व अन्य प्राध्यापकों को भी दी। देखें वीडियो Click Now

परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने कहा कि परिसर के मुख्य गेट के समीप छात्राओं के दो गुटों के बीच मारपीट की सूचना मिली है। जब तक वह मौके पर पहुंचे दोनों गुटों की छात्राएं जा चुकी थी। घटना से जुड़े वीडियो मांगे गए हैं, वीडियो की मदद से दोनों गुटों की छात्राओं की पहचान की जा रही है।

उम्मीदवारों के समर्थक भी हो सकते हैं दोनों गुट

विवि स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव डा. पुष्कर गौर ने कहा कि मारपीट में शामिल दोनों गुटों की छात्राओं के बारे में जानकारी जुटाई गई। दोनों गुटों की छात्राएं परिसर की बाहर की प्रतीत हो रही हैं। संभावना यह भी है कि दोनों गुट अलग-अलग संभावित प्रत्याशियों के समर्थन में हों, इस कारण मारपीट हुई हो। मारपीट का कारण नहीं पता चल सका है। Video Link Click

जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड का लाल प्रमोद डबराल शहीद

दु:खद हादसा: वैगनार कार दुर्घटनाग्रस्त, दो महिलाओं समेत 03 लोगों की मौत

हल्द्वानी में द ग्रेट खली का रेसलिंग शो आज, पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान

Advertisement


Advertisement
×