डेढ़ लाख दीयों से जगमगाया देहरादून का परेड ग्राउंड
देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर परेड ग्राउंड, देहरादून में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और दीप प्रज्वलित कर सभी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान 1.5 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने राम भक्ति में लीन होकर श्री राम भजन भी गाया। उन्होंने कहा कि लंबे इंतजार के बाद श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ अवसर हम सबको देखने को मिल रहा है। इस सौभाग्य भरे क्षण के हम सभी साक्षी होंगे।
#WATCH | Uttarakhand | On the eve of pranpratishtha ceremony of Ayodhya Ram Temple, the words 'Jai Sri Ram' written and bow and arrow made with the help of earthen lamps during the Deepotsav at the Parade Ground in Dehradun. pic.twitter.com/JFbXgiDaws
— ANI (@ANI) January 21, 2024
उन्होंने कहा कि जन-जन के सहयोग एवं भक्ति के कारण 1.5 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर बनाए जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। आज उन्हीं के नेतृत्व में हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। कार्यक्रम में सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, भाजपा संगठन महामंत्री अजेय कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहे।