बागेश्वर: बीएसएफ जवान की संदिग्ध मौत की मजिस्ट्रेटी जांच की मांग
✍️ हत्या की आशंका, दोषियों पर कार्यवाही नहीं होने से परिजन खफा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बीएसएफ के जवान की संदिग्ध मौत की मजिस्ट्रेटी जांच की मांग उनके परिजनों ने उठाई है। अब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से खफा परिजनों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में परिजनों ने कहा कि उनका भाई मृतक दिनेश चंद्र भट्ट पुत्र स्व. केशव दत्त भट्ट अपने ससुराल गोलू मार्केट नियर टैक्सी स्टैंड गरुड़ में अपने बच्चों के साथ रहता था। वह बीएसएफ से 2023 में वीआरएस लेकर घर आया था। 18 मार्च को उसकी संदिग्ध मौत हो गई थी। उसका पोस्टमार्टम किया गया। जिसमें गंभीर चोट, पसलियां टूटी का जिक्र है। घटना स्थल पर लाठी-डंडे तथा ईंट आदि भी पड़े मिले। उन्होंने हत्या की आशंका व्यक्त की। पुलिस को 112 पर काल की। बैजनाथ पुलिस ने नामजद आरोपितों पर मामला दर्ज नहीं किया। उन्होंने कहा कि धारा 304 तथा 211 में केवल एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया गया। मुख्य आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान प्रकाश चंद्र भट्ट, गोकुल भट्ट, गणेश भट्ट, चंपा देवी, महेश चंद्र भट्ट आदि उपस्थित थे।