For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बागेश्वर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ को उप जिला चिकित्सालय बनाने की मांग मुखर

07:56 PM Aug 22, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ को उप जिला चिकित्सालय बनाने की मांग मुखर
Advertisement

✍️ ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की तहसील गरुड़ स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोहन सिंह मेहता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ को उप जिला चिकित्सालय का दर्जा देने की मांग मुखर होने लगी है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।

Advertisement

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा को सौंपते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने कहा है कि बैजनाथ अस्पताल में 70 किमी दूरस्थ क्षेत्रों के अलावा चमोली जिले के ग्वालदम, थराली, देवाल आदि क्षेत्रों से भी प्रतिदिन काफी संख्या में मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं, लेकिन यहां महिला चिकित्सक समेत कई विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद रिक्त हैं। जिस कारण यह अस्पताल महज एक रेफरल सेंटर होकर रह गया है। संज्ञान में आ रहा है कि सरकार सभी सीएचसी में रेडियोलॉजिस्ट के पद समाप्त कर रही है। जो कि जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। कमेटी ने अस्पताल का उच्चीकरण कर शीघ्र उप जिला चिकित्सालय का दर्जा दिए जाने की मांग की। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश कोरंगा, बसंत नेगी, उमेश पांडे, जगदीश जोशी, ललित मोहन, हरीश रावत, गोविंद कांडपाल, प्रकाश चंद्र, पूरन परिहार, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Advertisement



×