गौवंश हत्या प्रकरण पर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन, पुतला दहन
📌 एसडीएम भिकियासैंण के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। क्षेत्र के मोहनरी-बगड़वार में गत दिनों हुए गौवंश हत्या मामले में पुलिस द्वारा गिरफ़्तारी किए जाने के बाद भाजपा ने मामले में गौवंश हत्यारों को कड़ी सजा दिलाये जाने की मांग की है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मसले को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा। साथ ही आज भतरौजखान, ताड़ीखेत, भिक्यासैन, बेतालघाट सहित तमाम क्षेत्रों में जगह—जगह कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंका और कांग्रेस पार्टी के मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।
वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इस प्रकरण में दोहरा चरित्र सामने आया है। एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी इस मामले को सरकार और प्रशासन की नाकामी बता रही थी और दबी ज़ुबान से कार्यवाही की मांग कर रही थी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यकर्ता ही गौवंस हत्या व तस्करी में संलिप्त हैं।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने इनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करने की मांग की है। कहा कि गौमाता सनातन संस्कृति में माता के रूप में पूजनीय है और माता की हत्या करने वालों को कठोर से कठोरतम दंड दिया जाये। साथ ही कहा कि इस मामले की आगे भी जांच की जानी चाहिए। जिससे कि मामले से जुड़े अन्य लोगो का भी खुलासा हो। ज्ञापन देने व प्रदर्शन करने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष भिकियासैंण दरबान सिंह बिष्ट, बालम नाथ गोस्वामी, पान सिंह मावड़ी, हरीश ध्यानी, जीवन सिंह, रजत सिंह, दिनेश आदि शामिल थे।