EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

गौवंश हत्या प्रकरण पर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन, पुतला दहन

06:22 PM May 06, 2024 IST | CNE DESK
गौवंश हत्या प्रकरण पर प्रदर्शन
Advertisement

📌 एसडीएम भिकियासैंण के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। क्षेत्र के मोहनरी-बगड़वार में गत दिनों हुए गौवंश हत्या मामले में पुलिस द्वारा गिरफ़्तारी किए जाने के बाद भाजपा ने मामले में गौवंश हत्यारों को कड़ी सजा दिलाये जाने की मांग की है।

Advertisement

http://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2024/05/bjp-pradarshan.mp4

भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मसले को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा। साथ ही आज भतरौजखान, ताड़ीखेत, भिक्यासैन, बेतालघाट सहित तमाम क्षेत्रों में जगह—जगह कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंका और कांग्रेस पार्टी के मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।

Advertisement

गौवंश हत्या प्रकरण पर प्रदर्शन

वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इस प्रकरण में दोहरा चरित्र सामने आया है। एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी इस मामले को सरकार और प्रशासन की नाकामी बता रही थी और दबी ज़ुबान से कार्यवाही की मांग कर रही थी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यकर्ता ही गौवंस हत्या व तस्करी में संलिप्त हैं।

आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने इनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करने की मांग की है। कहा कि गौमाता सनातन संस्कृति में माता के रूप में पूजनीय है और माता की हत्या करने वालों को कठोर से कठोरतम दंड दिया जाये। साथ ही कहा कि इस मामले की आगे भी जांच की जानी चाहिए। जिससे कि मामले से जुड़े अन्य लोगो का भी खुलासा हो। ज्ञापन देने व प्रदर्शन करने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष भिकियासैंण दरबान सिंह बिष्ट, बालम नाथ गोस्वामी, पान सिंह मावड़ी, हरीश ध्यानी, जीवन सिंह, रजत सिंह, दिनेश आदि शामिल थे।

Advertisement

Advertisement

Related News