अल्मोड़ा: डीडीए को लेकर धरना, अनसुनी पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग के लिए आंदोलित सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा ने आज मंगलवार को यहां गांधी पार्क में दो घंटे धरना दिया और इस दौरान नारेबाजी कर सरकार के अनसुनी का विरोध किया तथा अविलंब इस मांग को पूरा करने की बात कही।
प्रत्येक मंगलवार की भांति आज भी निवर्तमान पालिकाध्यक्ष एवं समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में गांधी में जुटे और उन्होंने धरना दिया। इस दौरान सालों से चल रहे आंदोलन की अनसुनी को सरकार की हठधर्मिता बताया। धरनारत लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि मांग पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन को तेज करने पर मजबूर होना पड़ेगा। धरने में प्रकाश चंद्र जोशी, विधायक मनोज तिवारी, हेम चंद्र तिवारी, चंद्रकांत जोशी, प्रताप सिंह सत्याल, हेम चंद्र जोशी, एमसी कांडपाल, आनंद बगड्वाल, ललित मोहन पंत, शहाबुद्दीन, चंद्रशेखर बनकोटी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, रोबिन मनोज भंडारी आदि शामिल हुए।