For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

शराब के नशे में डायल 112 पर पुलिस को झूठी सूचना देना पड़ा बहुत भारी

04:51 PM Jul 24, 2024 IST | CNE DESK
शराब के नशे में डायल 112 पर पुलिस को झूठी सूचना देना पड़ा बहुत भारी
शराब के नशे में डायल 112 पर पुलिस को झूठी सूचना देना पड़ा बहुत भारी
Advertisement

पुलिस ने लगाया 10 हजार रूपये का चालान

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। शराब के नशे में डायल 112 पर कॉल कर झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करना एक व्यक्ति को बहुत भारी पड़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके विरुद्ध 10 हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार डायल112 पर विक्रम सिंह निवासी सुआकोट पोखरी द्वारा सूचना दी गई कि गांव में झगड़ा हो रहा है और उन्हें चाकू मार दिया गया है। इस सूचना पर रोहिताश सागर थानाध्यक्ष खन्सयू द्वारा तत्काल थाना पुलिस को मौके पर भेजा गया। तब यह सूचना असतय पाई गई।

Advertisement

शिकायतकर्ता ने माना गलत सूचना दी

इस संदर्भ में कड़ाई से पूछताछ करने पर शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि उनके मकान का लेंटर पड़ा था। इस दौरान उन्होंने दारू पी ली थी। नशे में झूठी सूचना उनके द्वारा दे दी गई।

इमरजेंसी सेवा पर गलत सूचना देने तथा पुलिस को गुमराह करने के संबंध में शिकायतकर्ता विक्रम सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी ग्राम सुवाकोट पोखरी थाना खन्स्यू का धारा 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 10,000 का कोर्ट का चालान कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

Advertisement


Advertisement
×