EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

यादगार बनेगा मासी इंटर कालेज में होने जा रहा हीरक जयंती समारोह, जोरदार तैयारियां

02:15 PM Sep 21, 2024 IST | Deepak Manral
मासी इंटर कालेज में होने जा रहा हीरक जयंती समारोह, जोरदार तैयारियां
Advertisement

स्थापना के 78 वर्ष हुए पूरे, 500 से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद

पुरातन छात्र भी कर रहे हैं सहयोग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। गेवाड़ घाटी के मासी इंटर कालेज की स्थापना के 78 वर्ष पूरे होने पर हीरक जयंती समारोह मनाया जाएगा। इसके लिए कई पुरातन छात्र व शिक्षक तैयारियों में जुटे हैं। यह कार्यक्रम पांच नवंबर को होना है। आयोजकों का दावा है कि यह कार्यक्रम अत्यंत भव्य और यादगार बनेगा।

कार्यक्रम के संयोजकों के साथ मासी कालेज से अपना भविष्य संवारने वाले कई लोग भी सक्रियता से समारोह को यादगार बनाने की तैयारियों में लगे हैं। इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से देश विदेश में रह रहे पूर्व छात्रों से संपर्क किया जा रहा है। आयोजकों के मुताबिक समारोह में चार-पांच सौ लोगों के जुटने की उम्मीद है। इसके लिए मंच निर्माण, टैंट का सामान, सांस्कृतिक दलों का खर्च, जलपान भोजन, उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान, बाहर से आने वाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था आदि कार्यों में करीब सात से आठ लाख रुपए खर्च का अनुमान लगाया जा रहा है।

Advertisement

इस कार्यक्रम के लिए किसी राजनीतिक व्यक्तियों या पार्टियों से फिलहाल कोई सहयोग नहीं लिया गया है। कालेज से पढ़े पुरातन छात्र ही आर्थिक सहयोग कर हैं। संयोजकों ने आर्थिक सहयोग के लिए बैंक एकाउंट खुलवाया है। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दर्जनों लोग आनलाइन आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। हालांकि आयोजकों का कहना है कि विगत 28 अगस्त से कार्यक्रम तय करने के बाद से लगातार प्रचार—प्रसार किया जा रहा है। इसके बाद भी अभी तक कार्यक्रम के लिए आर्थिक सहयोग बेहद कम एकत्र हो पाया है।

समारोह की भव्यता में किसी भी प्रकार की कमी न रहने पाए इसके लिए बाहर रह रहे लोगों से संपर्क साधने में खनूली गांव के जगदीश पांडे, दीपक उपाध्याय, छानी के डा. हेमंत जोशी आदि सक्रिय हैं। कार्यक्रम की संयोजन कमेटी के अध्यक्ष खीमानन्द कबडाल, शंकर सिंह बिष्ट, गजेंद्र सिंह बिष्ट, तारा दत्त शर्मा, शंकर दत्त जोशी, महेश लाल वर्मा, नरेंद्र बबलू, चंदन सिंह चौहान, गोपाल मासीवाल, शिव दत्त जुयाल आदि समारोह की सफलता के लिए जुटे हुए हैं।

Advertisement

Related News