भाजपा से नाराजी और कांग्रेस के पक्ष में माहौल: करन माहरा
✍️ अल्मोड़ा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने निकाला भव्य रोड शो
✍️ जनता चाहती है बदलाव, मिल रहा समर्थन: प्रदीप टम्टा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के नामांकन के उपलक्ष्य में आज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कई वरिष्ठ नेता, वर्तमान व पूर्व विधायक तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बेहद उत्साह से यहां जुटे। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने नगर में भव्य रोड शो निकालते हुए चुनाव में जनता का समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि भाजपा से जनता में नाराजी है और अब मतदाता बदलाव चाहता है, जिससे पूरा माहौल कांग्रेस के पक्ष में है।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की उपस्थिति में अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता यहां चौघानपाटा में एकत्रित हुए। जहां सभा हुई और इसके बाद पूरे नगर में रोड शो निकाला गया। चौघानपाटा से शुरू हुआ यह रोड शो माल रोड और मुख्य बाजार से गुजरा। इसके जरिये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव में जनता से समर्थन मांगा। रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए।
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पूरा माहौल कांग्रेस के पक्ष में है, क्योंकि जनता को भाजपा से काफी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के इलेक्ट्राल बांड्स, अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीवीआईपी का खुलासा नहीं होना, केदारनाथ में सोने की चोरी, किसान प्रकरण और अग्निवीर जैसी योजना से फौज को कमजोर करने जैसे कई कृत्य किसी से छिपे नहीं हैं। इसके अलावा महंगाई व बेरोजगारी बढ़ती चली गई। जिससे लोग बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है और पूरी उम्मीद जताई कि यह चुनाव कांग्रेस के पक्ष में जाएगा। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने आरोप लगाया कि अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में भाजपा सांसद पिछले 10 सालों में निष्क्रिय रहे हैं। इस क्षेत्र की सुध न तो सांसद ने ली और न ही मोदी सरकार ने। वहीं महिला अत्याचार बढ़े हैं और सरकारी पद खाली पड़े रहने के बाद भी युवाओं को बेरोजगारी झेलने के लिए मजबूर किया है। उन्होंने कहा ऐसे में जनता बदलाव चाहती है और पूरा समर्थन भी मिल रहा है। उन्होंने चुनाव जीतने का दावा भी किया।
सभा व रोड शो में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, प्रत्याशी प्रदीप टम्टा, अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी, धारचूला के विधायक हरीश धामी, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, चंपावत के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पूर्व विधायक ललित फर्सवाण, कांग्रेस के अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी समेत राजेंद्र बाराकोटी, प्रदीप पाल, खजान गुड्डू, विभिन्न जिलों के ज़िलाध्यक्ष भगत डसीला, पूरन कठायत, अंजू लूंठी, मनोहर टोलिया, दीपक किरोला, निर्मला गहतोड़ी, बसंत कुमार, पीतांबर पांडे समेत कई पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।