For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: बैडमिंटन में जिला प्रशासन की टीम रही अव्वल

08:07 PM Aug 16, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  बैडमिंटन में जिला प्रशासन की टीम रही अव्वल
Advertisement
















✍️ 'भारत हो नशे से स्वतंत्र' थीम पर प्रतियोगिताएं आयोजित

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'भारत हो नशे से स्वतंत्र' थीम के साथ युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए जिला क्रीड़ा विभाग बागेश्वर ने जिला प्रशासन के निर्देशन में स्थानीय इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन एवं टीटी प्रतियोगिताएं आयोजित कीं। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों की टीमों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

Advertisement

जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती गुंजनबाला ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिला प्रशासन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसमें जिलाधिकारी अनुराधा पाल, डॉ. हरीश सिंह दफौटी, जगदीश परिहार, संतोष जोशी, धर्म कोरंगा व विपिन कर्नाटक शामिल थे। दूसरे स्थान पर उत्तराखंड पुलिस की टीम रही,​ जिसमें मनीष पांडे, एस बृजवाल, अंबरीश रावत, किशोर कुमार, अनुराग आर्या, केदार मेहता शामिल थे जबकि चक दे बागेश्वर व उत्तराखंड टेक्सटाइल की टीम तीसरे नंबर पर रही। टीटी प्रतियोगिता के सिंगल्स मुकाबलों में अनिल कार्की विजेता व नीरज जोशी उपविजेता रहे तथा कृतिका तृतीय रही। डबल्स मुकाबलों में अनिल कार्की व कृतिका विजेता तथा ऋषभ व राजकुमार उप विजेता जबकि नीरज व अनुराग तृतीय रहे।

Advertisement

बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि यह आयोजन नशे के विरुद्ध सरकार की विशेष पहल है। ऐसे आयोजनों से युवा नशा नहीं खेलों को चुनेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि नशे के विरुद्ध ऐसे आयोजन समय समय पर होने जरूरी हैं। इस मौके पर रेडक्रॉस चेयरमैन संजय जगाती, इंद्र सिंह परिहार, दिलीप सिंह खेतवाल, सविता पपोला, विमला कपकोटी, एसडीएम अनुराग आर्य, नीमा धपोला, मोहनी कोरंगा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरीश सिंह दफौटी ने किया। मैच रैफरी व अंपायर शंकर गड़िया, दीपक तिवारी, पूजा आर्य, मनीष सिंह, सौम्या जोशी रहे।

Advertisement

×