अल्मोड़ा: नियमों को ठेंगा दिखाने वालों के ताबड़तोड़ चालान
✍️ 142 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई, 05 वाहन सीज, 02 चालक गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: इनदिनों पुलिस ने जगह—जगह चेकिंग अभियान छेड़ा है। जिसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 142 वाहनों का चालान करते हुए दो चालकों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 05 वाहन सीज कर लिये गए। वहीं 66 हजार रुपये जुर्माना वसूला।
अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग करते हुए कुल 142 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की। इन्हें यातायात नियमों का उल्लघंन करते पाया। पुलिस ने चालानी कार्यवाही करते हुए 66 हजार रुपये जुर्माना वसूला। नशे में ड्राइविंग करते चालक को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान बिना हेलमेट पर 02, ओवर लोडिंग/सवारी पर 03, ओवर स्पीड में 03, बिना डीएल पर 03, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने पर 02, नशे में वाहन चलाने पर 01, बिना सीट बैल्ट पर 08, यातायात के अन्य नियमों के उल्लघंन में 119, बहुरंगी लाईट लगाने पर 01 वाहन का चालान किया गया जबकि 04 वाहनों को सीज कर लिया गया।
दुपहिया चालक गिरफ्तार, वाहन सीज
जिले के धौलछीना थानांतर्गत थानाध्यक्ष विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने बाड़ेछीना तिराहे पर चेकिंग की। इस बीच मोटर साईकिल संख्या UK 01A 6471 का चालक बहादुर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम डाल, जिला अल्मोड़ा को तेज रफ्तार ड्राइविंग करने पर रोका और एल्कोमीटर से चेक किया, तो वह शराब के नशे में पाया गया। उसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया तथा डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।