बागेश्वर: 21 व 22 दिसंबर को होगी जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता 21 व 22 दिसंबर को होगा। यह निर्णय जिला वालीबाल संघ की बैठक में लिया गया है। नरेंद्र पैलेस सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गोविंद सिंह मटियानी ने की। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति सरकार सजग है। ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को संघ मंच दे रहा है। कई खिलाड़ियों ने राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है।
इस बार भी डिग्री कालेज मैदान पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। विजेता तथा उपविजेता टीम को प्राइजमनी दी जाएगी। सफल आयोजन के लिए टीम को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में मनमोहन सिंह परिहार, भानू खेतवाल, किशन सिंह रौतेला, जोगा राम, हरीश थापा, भीम सिंह, संजय वर्मा, नरेंद्र खेतवाल, प्रमोद कुमार मेहता, जीवन चंद्र पांडे, घनश्याम जोशी, संदीप परिहार, यश मेहता आदि उपस्थित थे।