कपकोटः घर में घुसकर महिला से छेड़खानी, मारपीट व जान से मारने का प्रयास
✍️ महिला की शिकायत पर आरोपित हुआ गिरफ्तार
✍️ लंबे समय से फरार वारंटी भी पुलिस ने पकड़ा
सीएनई रिपोर्टर, कपकोटः यहां एक महिला से छेड़खानी, मारपीट तथा जान से मारने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपित को गिरफ्तार किया है।
मामले के मुताबिक पीड़िता ने मंगलवार को प्राथमिकी दी, जिस पर पुलिस सक्रिय हुई। महिला ने तहरीर में कहा कि स्थानीय निवासी गोविंद मर्तोलिया ने उसके घर में घुसकर उससे छेड़खानी की और विरोध करने पर मारपीट व गाली-गलौज में उतारु हो गया। उसने गला दबाकर उसे मारने का भी प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने मामले का त्वरित संज्ञान लिया। आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। आरोपित की गिरफ्तारी को पुलिस टीम गठित की गई। धारा 109, 352, 74, 333 के तहत बीएनएस में मामला दर्ज किया। बुधवार की सुबह 24 वर्षीय गोविंद सिंह मर्तोलिया पुत्र नंदन सिंह, निवासी तिमलाबगड़, चीराबगड़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। टीम में उप निरीक्षक मंजू पंवार, हेड कांस्टेबल जीवन गिरी, कांस्टेबल अमजद खान आदि शामिल थे।
एक वारंटी को पकड़ा
बागेश्वरः कोतवाली पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने बताया कि बिलौनासेरा निवासी राम लाल पुत्र लालू राम लंबे समय से फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध 138 एनआई एक्ट में मामला दर्ज है। न्यायालय के आदेश पर उसे घर से पकड़ा गया। शत प्रतिशत वारंटियों की गिरफ्तारी की जा रही है।