For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: पोलिंग बूथों को देखने पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक

08:42 PM Jan 21, 2025 IST | CNE DESK
बागेश्वर  पोलिंग बूथों को देखने पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक
Advertisement

✍️ चुनावी शोर थमा, अब प्रचार पर होगी कार्रवाई

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नगर निकाय चुनाव की अंतिम दौर की तैयारियां जोरों पर हैं। मतदान केंद्रों एवं पोलिंग बूथ पर मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं के लिए हुई व्यवस्थाओं को देखने मंगलवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई एवं पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़के नगर पंचायत गरुड़ पहुंचे।

नगर पंचायत गरुड़ के पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर को मतदान पार्टियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को पोलिंग बूथों पर ही अवस्थान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पोलिंग बूथ पर मतदान पार्टियों के रुकने की सभी व्यवस्था को आज ही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने फुलवारीगुंठ, नौगर, गढ़सेर व ब्लाक मुख्यालय के पोलिंग बूथों के निरीक्षण में मूलभूत व्यवस्था दुरुस्त पाई। राजकीय इंटर कालेज गरुड़ व भकून खोला पोलिंग बूथ में सफाई व प्रकाश की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर जितेंद्र वर्मा सहित सम्बंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
चुनावी शोर थमा, अब होगी कार्रवाई

बागेश्वर जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि 23 जनवरी मतदान दिवस से 48 घंटे पूर्व सार्वजनिक सभाएं व चुनाव प्रचार आदि पूर्णतया बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी की शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार एवं सार्वजनिक सभा का आयोजन कतई नहीं किया जाएगा। सार्वजनिक सभा एवं चुनाव प्रचार करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement