बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा ने पालिका को फटकारा
✍🏻 डीएम के सख्त रुख देख आज पालिका ने 08 मवेशी गौशाला भेजे
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नगर में बेसहारा मवेशियों को लेकर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया है। नगर पालिका को फटकार भी लगाई है। फटकार का असर पड़ा, तो गुरुवार को पालिका ने आठ मवेशियों को रीमा स्थित गोशाला भेजा गया। बावजूद अभी भी 20 से अधिक मवेशी नगर में घूम रहे हैं।
नगर में घूमने वाले बेसहारा मवेशियों को लेकर लंबे समय से पालिका उदासीन बनी थी। मवेशी पुल, सार्वजिनक स्थल के अलावा सड़क पर जाम की स्थिति पैदा कर रहे थे। शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने पालिका को सख्त दिशा-निर्देश दिए। जिसके बाद आठ मवेशियों को वाहनों में भर कर गोशाला को भेजा गया। हालांकि अभी भी कई मवेशी नगर में घूम रहे हैं। दरअसल लोग दूध निकाल कर गोवंश को बेसहारा छोड़ रहे हैं। कई मवेशी वाहनों की चपेट में आने से चोटिल भी हुए हैं। वहीं, राहगीरों को भी चोटिल कर रहे हैं। नगर में जाम सबसे अधिक मवेशियों से लग रहा है। सब्जी आदि की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इधर, अधिशासी अभियंता नगर पालिका हयात सिंह परिहार ने कहा कि आठ मवेशियों को गोशाला भेजा गया है। अन्य भी भेजे जाएंगे। मवेशियों को छोड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। टैग लगे मवेशियों के स्वामियों की तलाश प्रारंभ कर दी गई है।