EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: गेहूं के प्रयोगात्मक खेतों में कटाई देखने पहुंचे डीएम विनीत तोमर

02:48 PM Apr 29, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी विनीत तोमर आज हवालबाग ब्लाक के महतगांव में गेहूं की खेती के प्रयोगात्मक खेतों में पहुंचे और उन्होंने गेहूं की फसल कटाई (क्रॉप कटिंग) का अवलोकन किया। फसल पैदावार का आकलन करने के उद्देश्य से यह प्रयोग राजस्व विभाग, कृषि विभाग व कृषि सांख्यिकी विभाग के संयुक्त देखरेख में चला। इन प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों का प्रयोग उत्पादन का अनुमान लगाने, उत्पादकता की गणना करने एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत बीमा दावों का भुगतान करने के लिए किया जाता है। जिससे कृषकों के लिये नीतियों एवं योजनाओं के निर्माण में सहायता मिलती है।

Advertisement

क्राप कटिंग प्रयोग के अन्तर्गत चयनित खेतों में 5X6=30 वर्ग मीटर का प्रयोगात्मक 02 प्लाट बनाये हैं। प्लाटों में गेहूं के पौधों को काटकर मढ़ाई उपरांत अनाज प्राप्त किया। जो क्रमशः प्रथम प्लाट में 10 किग्रा एवं द्वितीय प्लाट में 11 किग्रा गेहॅू तोला गया। इन दोनों प्रयोगों के परिणाम को डीजीसीईएस एप पर सफलतापूर्वक अपलोड किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने किसानों की हौसला अफजाई करते हुए उनके द्वारा उत्पादित फसलों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आधुनिक/जैविक खेती करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों का लाभ उठाया जाना चाहिए। ताकि किसानों की आर्थिकी मजबूत हो और वह आत्मनिर्भर हो सकें। किसानों ने जंगली जानवरों व पेयजल समस्या से डीएम को अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण के लिये आश्वासन दिया। इस मौके पर सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार, ग्राम प्रधान नरेन्द्र कुमार आर्या सहित राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Related News