For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा में कल भी रेड अलर्ट से डीएम विनीत तोमर ने किया सचेत

06:33 PM Jul 06, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा में कल भी  रेड अलर्ट से डीएम विनीत तोमर ने किया सचेत
Advertisement
















✍️ अफसरों के अवकाश पर रोक, आपदा प्रबंधन तंत्र को किया सतर्क
✍️ किसी तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जनपद में भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने कल भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी विनीत तोमर ने पूरे जनपदवासियों को सचेत किया है और अधिकारियों के अवकाश पर जाने पर रोक लगाते हुए आपदा प्रबंधन टीम को सतर्क कर दिया है। उन्होंने हिदायत दी है कि यदि किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

जिलाधिकारी ने बताया है कि भारत मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अल्मोड़ा जनपद में 7 जुलाई 2024 यानी कल भी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है तथा भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। मौसम की संभावित परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि सभी नागरिक सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक रूप से गाड़ गधेरों के आसपास न जाएं। यदि बहुत जरूरी न हो, तो घरों से बाहर न निकलें और न ही किसी यात्रा पर जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति में जनपद आपदा परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबरों 05962-237874/237875, 7900433294 पर जानकारी दें।

Advertisement

जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने नामित आईआरएस (इंसीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम) के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि यदि आपदा संबंधी कोई सूचना आती है, तो इस बात का ध्यान रखा जाए कि रिस्पॉन्स टाइम कम से कम रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी उनकी अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेगा और न ही अवकाश पर जाएगा। जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देश दिए कि आपदा से संबंधित सभी उपकरण एवं दूरभाष सिस्टम चालू स्थिति में रहे तथा आपदा परिचालन केंद्र के सभी कार्मिक अपने—अपने दायित्वों पर सजगता से उपस्थित रहें। उन्होंने सड़कों, पानी, बिजली एवं अन्य आवश्यक सामग्री की आपूर्ति से जुड़े अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न होने पर त्वरित कार्यवाही की जाए एवं सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से रहें। जिलाधिकारी ने कहा है कि यदि कोई अधिकारी लापरवाही बरतता है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

×