For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में Donald Trump की शानदार जीत, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

03:21 PM Nov 06, 2024 IST | Deepak Manral
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में donald trump की शानदार जीत  प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

सीएनई डेस्क। वॉशिंगटन में आज जश्न का माहौल है। अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने शानदार और ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। ट्रंप ने अपने पहले भाषण में देश के लोगों को धन्‍यवाद देते हुए इसे नागरिकों की जीत बताया। ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका का 'स्‍वर्णिम काल' है, क्योंकि अब हम अमेरिका को फिर से महान बना सकेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

US Elections Results:  ट्रंप ने कहा कि उनका हर पल अमेरिका के लिए है। डोनाल्‍ड ट्रंप ने 13 जुलाई को अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले का भी जिक्र किया और कहा कि भगवान ने एक कारण से मेरा जीवन बचाया। बता दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप अभी 78 साल के हैं और अमेरिका की राजनीति में उनका कद बहुत बड़ा है।

Advertisement

उन्‍हें 267 वोट मिल चुके हैं और फॉक्‍स न्‍यूज का प्रोजेक्‍शन है कि वह देश के नए राष्‍ट्रपति बनने जा रहे हैं। वहीं कमला हैरिस को बड़ा झटका लगा है। स्विंग स्‍टेट्स में ट्रंप को जमकर वोट पड़ा और अब दोबारा राष्‍ट्रपति बनने जा रहे हैं। ट्रंप ने इसे सबसे बड़ा राजनीतिक क्षण करार दिया है।

पीएम मोदी ने ट्रंप की जीत पर दी बधाई

अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव परिणाम: अेमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट लिख कर ट्रंप को बधाई दी है। पीएम मोदी ने X पर अपने पोस्ट में लिखा है, ‘मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई।

Donald Trump

अमेरिकन हिंदुओं में खुशी की लहर

Donald Trump on Hindus: डोनाल्ड की जीत के बाद अमेरिका में रह रहे हिंदुओं में खुशी की लहर है। ट्रंप कह चुके हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बांग्लादेश को अराजकता की स्थिति में जाने दिया, जहां हिंदुओं पर हमला किया गया और लूटपाट की गई। अगर वो सत्ता में लौटेंगे तो हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। ट्रंप ने अपने हालिया बयानों में पड़ोसी देश में हो रहे हिंदुओं के ऊपर अत्याचार पर चिंता जताई है और इसको लेकर बाइडेन प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए हैं। भारत ने शेख हसीना के पतन के बाद से ही बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है। बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को अब तक जो बाइडेन का विशेष समर्थन प्राप्त और वह दुनिया की चिंताओं को नजरअंदाज करने में लगे थे।

Advertisement


Advertisement
×