अल्मोड़ा नगर निगम को अस्तित्व में लाने की कवायद तेज
✍️ वार्डों के परिसीमन के लिए अनन्तिम अधिसूचना जारी
✍️ आपत्तियों व सुझावों की सुनवाई को 27 अगस्त की तिथि तय
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा को नगर निगम में उच्चीकृत करने की प्रक्रियाएं लगातार जारी हैं। इसी क्रम में शासन ने वार्डों के परिसीमन संबंधी अनन्तिम अधिसूचना निर्गत कर दी है। इसकी आपत्तियों व सुझावों की सुनवाई गठित समिति द्वारा 27 अगस्त 2024 को न्यू कलेक्ट्रेट अल्मोड़ा में की जाएगी।
यह जानकारी जिलाधिकारी विनीत तोमर ने दी है। उन्होंने बताया कि नगर निगम अल्मोड़ा के वार्डों के परिसीमन संबंधी अनन्तिम अधिसूचना को शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा निर्गत की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस अनन्तिम अधिसूचना के बाद प्राप्त होने वाले सुझावों व आपत्तियों की सुनवाई गठित समिति द्वारा 27 अगस्त, 2024 को प्रातः 11:30 बजे न्यू कलेक्ट्रेट, अल्मोड़ा के सभागार में की जायेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि 24 अगस्त, 2024 के बाद अन्तिम अधिसूचना के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाले सुझाव व आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।