EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Election 2024: BJP के हरिद्वार लोकसभा उम्मीदवार त्रिवेंद्र रावत ने डिजिटल नामांकन किया, कल दाखिल करेंगे नामांकन

04:22 PM Mar 22, 2024 IST | creativenewsexpress
Advertisement

Election 2024: BJP के हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज डिजिटल नामांकन दाखिल किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री Modi का डिजिटल इंडिया का सपना अब साकार हो रहा है.

Uttarakhand का यह पहला डिजिटल नामांकन मां गंगा की पावन भूमि से शुरू हुआ है। डिजिटल नामांकन बजट मुक्त है और समय भी बचाता है। सबसे पहले पांचों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद BJP ने अब उम्मीदवारों के नामांकन की तारीखें भी तय कर दी हैं.

Advertisement

पार्टी अल्मोडा लोकसभा सीट से नामांकन की शुरूआत करेगी. इस दिन पार्टी प्रत्याशी अजय टम्टा अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने की यह प्रक्रिया 27 मार्च तक जारी रहेगी. हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई. इस सीट के लिए पार्टी प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज 22 मार्च को अपना ऑनलाइन नामांकन दाखिल किया।

इसके बाद 23 मार्च को कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप नामांकन दाखिल किया जाएगा. 26 मार्च को पार्टी प्रत्याशी अनिल बलूनी गढ़वाल सीट से और माला राज्य लक्ष्मी शाह टिहरी सीट से नामांकन दाखिल करेंगी. पार्टी प्रत्याशी अजय भट्ट 27 मार्च को नैनीताल संसदीय सीट से नामांकन दाखिल करेंगे।

Advertisement

Tags :
Election 2024: BJP

Related News