For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

रानीखेत महाविद्यालय में चुनाव की सरगर्मियां, आज 11 ने कराया नामांकन

06:34 PM Nov 04, 2023 IST | CNE DESK
रानीखेत महाविद्यालय में चुनाव की सरगर्मियां  आज 11 ने कराया नामांकन
रानीखेत महाविद्यालय में चुनाव की सरगर्मियां
Advertisement

📌 कल नाम वापसी के बाद घोषित होगी वैध प्र​त्याशियों की सूची

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

स्व. जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो गई है। आज शनिवार को यहां अध्यक्ष, सचिव सहित विभिन्न पदों पर कुल 11 छात्र—छात्राओं ने नामांकन कराया। कल रविवार को दोपहर 12 बजे तक नाम वापसी के बाद वैध प्रत्याशियों की सूची जारी होगी।

Advertisement
Advertisement

स्व. जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज प्रातः 10 से सायं 03 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चली। जिसमें कुल 11 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पदों में नामांकन कराया।

Advertisement

कल 5 नवंबर 2023 को दोपहर 12 बजे तक नाम वापसी होगी। तत्पश्चात नामांकनों की जांच की जाएगी और वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। आज कुल 11 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पदों पर अपने नामांकन दाखिल किये।

Advertisement

इन पदों पर हुए नामांकन

अध्यक्ष पद पर एक, उपाध्यक्ष छात्र पद पर दो, उपाध्यक्ष छात्रा पद पर दो, सचिव पर एक, कोषाध्यक्ष में एक, उप सचिव में दो, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि में एक तथा सांस्कृतिक सचिव में एक पद पर नामांकन भरा गया।

इस प्रक्रिया में समस्त महाविद्यालय प्रशासन के साथ डॉ. प्रसून जोशी, डॉ. विजय कुमार बिष्ट, डॉ. दिनेश चंद्र, डॉ. निहारिका सिंह तथा छात्र संघ समिति के संयोजक डॉ. बीबी भट्ट, डॉ. महिराज मेहरा, डॉ. पंकज प्रियदर्शी आदि शामिल थे।

यहां देखें प्रत्याशियों की सूची —

देश के 80 करोड़ गरीबों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन और मिलेगा – प्रधानमंत्री मोदी

Advertisement
Tags :
Advertisement

×
ताजा खबरों के लिए हमारे whatsapp Group से जुड़ें Click Now