अल्मोड़ा: विशेष फोकस ग्रुप डिस्कशन में चुनाव संबंधी बिंदुओं पर चर्चा
✍️ चितईपंत गांव में अर्थ एवं संख्या विभाग ने मतदाताओं के साथ आयोजित किया कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में अर्थ एवं संख्या निदेशालय, देहरादून ने निकटवर्ती चितई पंत गांव में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावी व पारदर्शी बनाने के उद्ददेश्य से एक विशेष फ़ोकस ग्रुप डिस्कशन (FGD) आयोजित किया। जिसमें चुनाव संबंधी सभी बिंदुओं पर मतदाताओं के साथ चर्चा की। उन्हें जरुरी जानकारी देते हुए उनके सुझाव प्राप्त किए।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम ज़िला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनु भण्डारी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए मतदाताओं को लोकसभा चुनाव से पूर्व एवं पश्चात जनपद की प्रत्येक विधानसभा में संचालित बेस लाइन एवं ऐंड लाइन KAP (ज्ञान दृष्टिकोण एवं अभ्यास) सर्वे एवं FGD के एजेण्डे के विषय में जानकारी प्रदान की गयी। राज्य स्तर पर नामित समन्वयक अर्थ एवं संख्या अधिकारी गोपाल गुप्ता तथा श्लख़मी चंद ने सभी मतदाताओं के साथ चुनाव से संबंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा की और संबंधित बिंदुओं पर मतदाताओं के महत्वपूर्ण विचार व सुझाव प्राप्त किए गए। मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी शेर सिंह नेगी ने मतदाताओं को जानकारी दी। चर्चा में ग्राम प्रधान, अपर संख्या अधिकारी कुंदन लाल, कोमल साह, खीमपाल सिंह सहित कार्यालय के समस्त कार्मिक तथा निर्वाचन कार्यालय के कार्मिक सहित ग्राम के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।