अल्मोड़ा: अमेरिका से आए इंजीनियर ने विद्यार्थियों को समझाई विज्ञान की बारीकियां
✍🏻 पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में 'अटल टिंकरिंग लैब कम्युनिटी डे'
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: निकटवर्ती पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में आज 'अटल टिंकरिंग लैब कम्युनिटी डे' आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्थित अमेरिका से आए वरिष्ठ डिजायन इंजीनियर संजय उप्रेती ने नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकों से विद्यार्थियों को रुबरु कराया।
मुख्य अतिथि संजय उप्रेती ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विज्ञान और वैज्ञानिक तकनीकों से जुड़ी कई नई जानकारियां दीं। उनके द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स के दैनिक जीवन में प्रयोग के बारे में बताया गया। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न उपकरणों में प्रयोग की जाने वाली चिप्स के बारे में भी विद्यार्थियों को बताया। संजय उप्रेती ने विद्यालय में स्थित अटल टिंकरिंग लैब में हो रहे नवाचारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी इस लैब का अधिकाधिक लाभ मिलना चाहिए।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अटल टिंकरिंग लैब के इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि एटीएल कम्युनिटी डे का आयोजन डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में हर वर्ष किया जाता है। इसका उद्देश्य समुदाय के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को अटल टिंकरिंग लैब से जोड़ना है। कार्यक्रम में ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग व राजकीय जूनियर हाईस्कूल महतगाँव के विद्यार्थियों ने अटल टिंकरिंग लैब का भ्रमण किया और विविध जानकारियां प्राप्त कीं। कार्यक्रम में संजय पांडे, प्रदीप सलाल, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगड़वाल, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा, हिमांती टम्टा, भावना वर्मा, सुमन पाठक, योगिता तिवारी, विक्रम चंद्र, सुरेश चंद्र नैनवाल, गोविंद कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निर्मल कुमार पंत एवं सुनीता बोरा ने संयुक्त रूप से किया।