EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अभियंता दिवस

06:27 PM Sep 15, 2024 IST | Deepak Manral
अल्मोड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अभियंता दिवस
Advertisement

सर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरय्या और स्व. रामकिशोर दत्त का किया स्मरण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ द्वारा शक्ति सदन अल्मोड़ा में अभियंता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर भारत के महान अभियन्ता एवं राजनयिक सर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरय्या (15 सितंबर 1860 — 14 अप्रैल 1962) की जयंती और इंजीनियर स्व. रामकिशोर दत्त की पुण्य तिथि पर दोनों महान विभूतियों का स्मरण किया गया।

Advertisement

अल्मोड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अभियंता दिवस

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि भारत रत्न सर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरय्या और इंजीनियर स्व. रामकिशोर दत्त के जीवनी से प्रेरणा लेते हुए समस्त अभियंताओं को अपना कार्य कुशलता और दक्षता पूर्वक करना चाहिए।

Advertisement

अभियंताओं ने भारत को विकासशील राष्ट्र से विकसित राष्ट्र में परि​वर्तित करने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर वि​गत सालों की तरह इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। महासंघ के तमाम सदस्यों ने रक्त का दान किया।

कार्यक्रम का संचालन इं. मनीष कुमार ने किया। आयोजन में मंडल अध्यक्ष कुमाऊं एसएस डंगवाल ने बतौर मुख्य अतिथि तथा जनपद अध्यक्ष अल्मोड़ा दीपक सिंह मटियाली ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शि​रकत की। कार्यक्रम में जनपद सचिव अल्मोड़ा प्रफुल्ल जोशी, शाखा सचिव अरुण कठैत, रवि दानी, जीवेश वर्मा, प्रदीप जोशी, दीपक टम्टा, रक्षित वर्मा, हिमांशु जोशी आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related News