उत्तराखंड : फर्जीवाड़ा कर रहे 10 अस्पतालों पर चला डंडा, ESI ने किया निलंबित
देहरादून | अस्पतालों में मरीजों के इलाज के नाम पर एक और घोटाला सामने आया है। काशीपुर के केवीआर, कृष्णा अस्पताल और कृष्णा मेडिकल सेंटर समेत उत्तराखंड के 10 हॉस्पिटल को ईएसआई ने गड़बड़झाला करने पर अधिकृत सूची से हटा दिया। ये चिकित्सा संस्थान मरीजों के उपचार में चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों /बिलों में गड़बड़ी कर रहे थे। कर्मचारी राज्य बीमा योजना की निदेशक दीप्ति सिंह ने 4 मई को आदेश जारी कर फर्जीवाड़ा कर रहे इन दस अस्पतालों को निलम्बित कर दिया।
10 निजी चिकित्सा संस्थानों का नाम व पता
1- मैट्रो हॉस्पिटल एवं हार्ट इन्सीटयूट, (ए यूनिट ऑफ सनहिल प्रा०लि०), हरिद्वार।
2- वेलनगिरी हिल्स नर्सिंग होम, हरिद्वार रोड़, रूड़की, हरिद्वार।
3- रैंकर्स अस्पताल, सलीमपुर बाईपास रोड़, हरिद्वार।
4- मेडिकेयर अस्पताल, चकराता रोड़, सेलाकुई, देहरादून।
5- कृष्णा मेडिकल सेंटर, 22, इंदर रोड़, डालनवाला, देहरादून।
6- बालाजी अस्पताल, हल्द्वानी, नैनीताल।
7- अनमोल अस्पताल, काशीपुर, उधम सिंह नगर।
8- बृजलाल अस्पताल एवं रिसर्च सेन्टर प्रा.लि., हल्द्वानी, नैनीताल।
9- श्री कृष्णा अस्पताल, गिरीताल, काशीपुर, उधमसिंहनगर।
10- के.वी.आर. हास्पिटल, रिलाइंस पैट्रोल पम्प, काशीपुर, उधमसिंहनगर।