शुद्धता की कसौटी पर खरा उतरता है आंचल का हर दुग्ध पदार्थ : खोलिया
विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा में विद्यार्थियों को किया जागरुक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। दुग्ध संघ के अध्यक्ष गिरीश चंद्र खोलिया ने आज विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा जाकर आंचल दूध एवं दुग्ध पदार्थ के संदर्भ में व्याख्यान दिया। उन्होंने आंचल दूध एवं दुग्ध पदार्थों की शुद्धता की गारंटी देते हुए कहा कि आज के समय में जहां हर खाद्य वस्तु मे मिलावट हो रही है वहीं आंचल का हर उत्पाद शुद्धता की कसौटी पर खरा उतरता है।
उन्होंने कहा कि यह बात वह दावे के साथ कह सकते हैं कि आंचल की शुद्धता पर विश्वास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि मिलावटी वस्तुओं से बचना है तो बिना किसी संकोच के बाजार से आंचल के दुग्ध पदार्थ ले सकते हैं।
उन्होंने छात्र—छात्राओं से बेहतर चरित्र व अच्छे भविष्य के निर्माण का भी आह्वान किया। कहा कि वे अपने आस—पास लोगों को भी आंचल के दुग्ध पदार्थ प्रयोग करने हेतु जागरुक करें। इस अवसर पर लगभग 500 छात्र—छात्राओं के अलावा विद्यालय
के शिक्षक गिरजा शंकर जोशी, मुकेश पंत, रघुवर जोशी, शंकर बिष्ट, नीरज पथनी आदि मौजूद थे।