अल्मोड़ा: लापरवाह अफसरों से वसूला जाए खर्चा और सभी बिंदुओं की बारीकी से हो जांच
✍️ भाजपा नेता राजीव गुरुरानी बिनसर में वनाग्नि से हुई घटना को लेकर उठाई मांग
✍️ सीएम को भेजा पत्र, लापरवाह अधिकारियों को चिह्नित कर कार्यवाही का अनुरोध
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव गुरूरानी ने अल्मोड़ा के बिनसर वन्यजीव अभ्यारण के जंगल में वनाग्नि से 4 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मामले पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही का स्वागत करते हुए उन्हें पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि बिनसर वन्यजीव अभ्यारण के जंगल में अग्नि नियन्त्रण में लापरवाही से बढ़े अनावश्यक खर्च की वसूली लापरवाह अफसरों से ही की जाए।
श्री गुरुरानी ने इस बात की उचित जांच कराने का भी अनुरोध किया है कि फायर वाचरों को अधिकारियों द्वारा उचित संसाधन व सामग्री क्यों नहीं उपलब्ध कराई। उन्होंने मुख्यमंत्री तथा प्रदेश सरकार द्वारा इस प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही किए जाने तथा हवाई सेवा से घायलों को दिल्ली एम्स में पहुंचाने की कार्यवाही को सराहनीय बताया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के आला अधिकारियों ने नाबालिग को भी फायर वाचर नियुक्त किए जाने का मामला चर्चा में आ रहा है, इसकी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने पत्र में यह भी कहा है कि अल्मोड़ा जनपद में कई अधिकारी लापरवाह बने हैं। जिनमें एक अधिकारी जन निगम में तैनात हैं। जिन्होंने महज 500 मीटर सीवर लाईन बिछाने में 6 माह से ज्यादा का समय लगा दिया और आम जनता व दुकानदारों को महीनों तक धूल फांकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जनपद के अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर लापरवाह अधिकारियों को चिन्हित करने तथा उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग भी की है।