EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: अमृत सरोवरों में आजीविका की संभावनाएं तलाशें—विनीत

04:39 PM Jan 31, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

👉 जिलाधिकारी ने समीक्षा में संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज कलेक्ट्रेट में जनपद में बने अमृत सरोवरों की समीक्षा बैठक की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी की पर्याप्त उपलब्धता वाले अमृत सरोवरों में आजीविका से संबंधित पर्यटन, मत्स्य पालन जैसी संभावनाएं तलाशी जाएं तथा आजीविका से संबंधित गतिविधियों को शुरू किया जाए।

Advertisement

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जनपद के अंतर्गत जितने भी अमृत सरोवर बने हुए हैं, उनमें यह सर्वे भी किया जाए कि अमृत सरोवरों के आसपास कितने जल स्रोतों में पानी का डिस्चार्ज बढ़ गया है तथा कितने जल स्रोत संबंधित अमृत सरोवर से पुनर्जीवित हुए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन अमृत सरोवरों में पानी की मात्रा कम है, उनमें पानी बढ़ाने के लिए मरम्मत, कैचमेंट एरिया को बढ़ाने जैसे कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी एवं जनोपयोगी योजना है, इस योजना में विभाग विशेष रुचि लेकर कार्य करें तथा लोगों की आजीविका बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें।

बैठक में जिला विकास अधिकारी एसके पंत ने बताया कि जनपद भर में 103 अमृत सरोवरों का निर्माण किया गया है, जिनमें 79 अमृत सरोवर ग्राम्य विकास विभाग, 14 वन विभाग तथा 12 ग्राम्या के द्वारा निर्मित किए गए हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया, मुख्य कृषि अधिकारी डी कुमार, परियोजना निदेशक ग्राम्या डॉ. एसके उपाध्याय समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News