EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

रानीखेत : नंदा—सुनंदा महोत्सव में पहली बार लगेगा मेला, जोरदार तैयारियां

05:21 PM Sep 06, 2024 IST | Deepak Manral
नंदा—सुनंदा महोत्सव में पहली बार लगेगा मेला, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों संग किया निरीक्षण
Advertisement

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों संग किया स्थलीय निरीक्षण

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। नगर में 134वें मां नंदा-सुनंदा महोत्सव के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार महोत्सव में पहली बार मेले का भी आयोजन हो रहा है। जिसको लेकर आज स्थानीय प्रशासन द्वारा आयोजन समिति और विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई।

नंदा—सुनंदा महोत्सव में पहली बार लगेगा मेला, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों संग किया निरीक्षण

नवागत संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद द्वारा तहसील में बुलाई गई बैठक में मेला स्थल और मेले की प्रकृति को लेकर समिति सदस्यों से जानकारी ली गई। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने आयोजन समिति से मेले में सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले‌ प्रबंधों के बारे जानकारी ली। साथ ही मेला स्थल पर स्वच्छता, आपात चिकित्सा, पेयजल व्यवस्था, अग्निशमन प्रबंधन पर भी चर्चा हुई।

Advertisement

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि आयोजन समिति द्वारा मेला स्थल पर सुरक्षा मानकों के अनुसार प्रबन्ध करने के बाद अनुमति प्रदान की जाएगी। इस क्रम में संयुक्त मजिस्ट्रेट ने विभागीय अधिकारियों और आयोजन समिति पदाधिकारियों के साथ मेला स्थल राजपुरा ग्रांउड का स्थलीय निरीक्षण किया और मेले में किए जा रहे प्रबंधों मसलन पार्किंग व्यवस्था, टायलेट, मेला स्थल प्रवेश व निकासी द्वार, पेयजल व्यवस्था, विद्युत हाइटेंशन लाइन से इतर स्टाल्स लगाने आदि जानकारी लेते हुए विभागीय अधिकारियों से मौके पर चर्चा करने के बाद आयोजन समिति को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Advertisement

उन्होंने बताए गए निर्देशों के अनुपालन में मेले की व्यवस्था सम्बंधी जानकारी लिखित में देने को कहा ताकि मेले की आधिकारिक अनुमति प्रदान की जा सके। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट के साथ मां नंदा-सुनंदा महोत्सव समिति अध्यक्ष अंशुल साह, सांस्कृतिक संयोजक विमल सती, संरक्षक हरीश लाल साह, छावनी परिषद एकल सदस्य मोहन नेगी, समिति उपाध्यक्ष दीपक पंत, सोनू सिद्दीकी सहित प्रशिक्षु नायब तहसीलदार, सीएमएस राजकीय चिकित्सालय रानीखेत, पुलिस, अग्निशमन, पीडब्ल्यूडी, जल संस्थान, यूपीसीएल, छावनी परिषद के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Related News