EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

ब्रेकिंग अपडेट : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया गया

05:41 PM Jan 19, 2025 IST | CNE DESK
Advertisement

प्रयागराज | इस समय की बड़ी खबर प्रयागराज से सामने आ रही है, महाकुंभ के 7वें दिन रविवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था, जिसके बाद आग आसपास के पूरे इलाके में फैल गई है। कोई जनहानि की खबर नहीं है। फिलहाल भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं, आग की इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है।

Advertisement

Advertisement

मेला प्रशासन ने बताया कि आग की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई और तत्परता से आग पर काबू पा लिया है। सबकुछ पूर्व की तरह सामान्य है। मेला प्रशासन के कुशल प्रबंधन ने बड़ी अनहोनी से बचा लिया है। मेला प्रशासन और फायर ब्रिगेड बधाई के पात्र हैं।

Advertisement

अफसरों के मुताबिक, खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट से यह आग लगी थी। इसके बाद कई सिलेंडर ब्लास्ट हुए। आग बुझाने के लिए 12 फायर ब्रिगेड भेजी गई थीं। करीब एक घंटे के भीतर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। आग में 50 टेंट जल चुके हैं। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना स्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा ले रहे हैं। आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था।

Advertisement

प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने बताया है कि आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमे मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

आग सेक्टर 19 से 20 में पहुंची, गीता प्रेस का शिविर भी चपेट में आया

महाकुंभ मेले के सेक्टर- 19 में लगी आग सेक्टर- 20 तक पहुंच गई। आसमान में धुएं का गुबार देख पूरे अफरा-तफरी मच गई। धर्म संघ का शिविर बताया जा रहा है। 50 से ज्यादा शिविर अभी तक चपेट में आ चुके हैं। गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया है। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। अभी भी लगातार आग भड़क रही है। एनडीआरएफ की 4 टीमें ​​​​​​,​एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। 20 सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं। तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर मेलाधिकारी विजय किरण आनंद और एसएसपी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंच गए हैं। एसएसपी मेला राजेश द्विवेदी का कहना है कि सेक्टर- 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी। आग पर काबू पर लिया गया है। कोई कैजुअल्टी नहीं है। कारणों की जांच की जा रही है।

रेलवे ब्रिज पर ट्रेन गुजरते समय नीचे आग की लपटें उठीं - जहां आग लगी है, वहीं ऊपर से रेलवे का ब्रिज गुजरा है। नीचे आग की लपटें उठ रही थीं, उसी समय यात्री ट्रेन भी गुजरी। हालांकि ट्रेन निकल गई। ट्रेन से यात्रियों ने भी वीडियो बनाए।

Related News